व्हीकल पार्क ऑन राइट प्लेस अभियान के तहत चली कार्रवाई, मौके पर हटाए गए वाहन।
पाकुड़. जिला में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और स्कूलों के आसपास हो रही अवैध पार्किंग पर रोक लगाने के लिए बुधवार को परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया। सीएम एक्सीलेंस गर्ल्स हाई स्कूल सहित शहर के अन्य स्कूलों के मुख्य गेट के पास खड़े वाहनों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने किया। डीटीओ ने टैक्सी स्टैंड संचालकों, वाहन मालिकों और चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि स्कूल गेट, भीड़भाड़ वाले मोड़ों और ‘नो पार्किंग’ वाले स्थानों पर किसी भी परिस्थिति में वाहन खड़ा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों की सुरक्षा और शहर की यातायात व्यवस्था से समझौता करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई होगी।
स्कूल गेट पर ठहराव पूरी तरह प्रतिबंधित
अभियान के दौरान आम लोगों और वाहन चालकों को बताया गया कि शहर में बढ़ते सड़क हादसों का बड़ा कारण अवैध पार्किंग है। डीटीओ ने कहा— वाहन कहां खड़े किए जा रहे हैं, इससे किसी को असुविधा तो नहीं हो रही, स्कूल की सुरक्षा में बाधा तो नहीं पड़ रही—इसे चालक खुद सुनिश्चित करें। नियम तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। नो पार्किंग उल्लंघन पर ₹1,650 जुर्माना, मोटरयान अधिनियम 2019 के तहत ‘नो पार्किंग’ या ‘जहां-तहां पार्किंग’ पर धारा 177, 179, 190(2) के अनुसार पहले ही उल्लंघन में ₹1,650 जुर्माना लगेगा। जरूरत पड़ने पर आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
डीटीओ की अपील, शहर आपका है, यातायात व्यवस्था भी आपकी जिम्मेदारी परिवहन विभाग ने नागरिकों से कहा कि अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। विभाग का संदेश था— पाकुड़ शहर हमारा है, स्वच्छ और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। अभियान में पेट्रोलिंग पुलिस पदाधिकारी यशवंत कुमार, भोलाराम, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, मोहम्मद अज़हद अंसारी, अमित कुमार राम और स्कूल प्रबंधन के शिक्षक मौजूद थे।













