इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत लखिपुर गांव मे कुछ दिनों पूर्व मे 100 केवी ट्रांसफार्मर ख़राब हो गया था । जिससे गांव मे बिजली के लिए ग्रामीण परेशान थे। वही ग्रामीणों की समस्याओ को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओ ने महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी को समस्याओ से अवगत कराया। कल 12 अक्टूबर को लखिपुर मे विधायक के पहल पर ट्रांसफार्मर गांव मे लग चूका है। जिससे ग्रामीणों ने विधायक एवं बिजली विभाग को धन्यवाद दिया साथ ही लोगो के चेहरे पर ख़ुशी देखी गई। इस मौक़े पर अजीम शेख, खुर्शीद शेख असामुद्दीन शेख, बुलेट शेख, नूरआलम शेख मिलन शेख समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।