राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त के निर्देश पर चार जनवरी को आयोजित स्वास्थ्य हूल महोत्सव में हिरणपुर प्रखंड से रोगियों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पाकुड़ तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए गुरुवार को बीडीओ टुडू दिलीप व अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि रोगियों को अपने साथ पांच दस्तावेज जिसमें – आधार, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड कैम्प में ले जाना होगा। प्रखंड कार्यालय से चार जनवरी को सुबह छह से सात बजे तक वाहन का परिचालन रोगियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा।सीओ ने बताया कि कैम्प में सर्वाइकल कैंसर, टीबी, दमा, मोतियाबिंद, डेंगू, मलेरिया, कालाजार आदि असाध्य रोग का ईलाज किया जाएगा। कैम्प में रोगियों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। रेफर की स्थिति वाले रोगियों को मुफ्त इलाज हेतु कश्यप अस्पताल, रांची भेजा जाएगा। लोगो से अपील किया है कि अपने आस पास के पीड़ितों को इसकी सूचना दें ताकि गरीब, असहाय रोगियों को इस कैम्प का लाभ मिल सके। यह कैम्प सुबह नो से अपराह्न पांच बजे तक अनुमंडल अस्पताल, पाकुड़ में चलेगा।