समाजसेवी सह पत्थर व्यवसाय लुतफुल हक ने सेवई और मिठाई खिलाकर गरीबों के साथ मनाया ईद । हक द्वारा पाकुड़ स्टेशन परिसर में महीनों से चलाई जा रही निशुल्क भोजन की व्यवस्था को संचालित की जा रही है । निशुल्क भोजन की शुरुआती में लुत्फुल हक ने कहा था कि जब तक सांस चलेगी तब तक गरीबों के लिए निशुल्क भोजन का वितरण स्टेशन पर होता रहेगा । इस व्यवस्था को देखने पहुंचे लुतफुल हक ने सोमवार ईद के मौके पर घर परिवार को छोड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उनके द्वारा चलाई जा रही निशुल्क भोजन व्यवस्था में मिठाई व सेवईया भी परोस गरीबों के साथ ईद मनाया ।
