राजकुमार भगत
छात्रा एलीशा मुर्मू कहती हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का खास उद्देश्य समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाना है । उनके साथ होने वाले भेदभाव को रोकना है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है । इस दिन महिलाओं के अधिकारों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें जागरूक करने के मकसद से कई कार्यक्रम किए जाते हैं। सच पूछा जाए तो आज की महिलाएं अब बहुत जागरूक हो चुकी हैं और हर कार्य करने में सक्षम है। किंतु आज भी हमारे समाज के भीतर कुछ रक्षास बैठे हैं । जो महिलाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हमें उन पर पूर्ण रूप से काबू पाना है।उन्होंने महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई दी है।