इकबाल हुसैन
पाकुड़िया और महेशपुर प्रखंडों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महत्वपूर्ण प्रखंड स्तरीय बैठकें सम्पन्न हुईं, जिनमें संगठन विस्तार और मजबूती पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, बीएलए-2 चयन और पार्टी कार्यों की समय पर संपन्नता पर चर्चा हुई।
पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने की, जबकि संचालन प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे और बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष देबीलाल हांसदा उपस्थित रहे। बैठक में पंचायत स्तर पर ग्राम सभा कर योजनाओं का चयन कर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे जल्द से जल्द बीएलए-2 का फॉर्म पार्टी कार्यालय में जमा करें। महेशपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी उपस्थित रहे। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष और सचिवों ने चयनित बीएलए-2 के आधार कार्ड और फोटो पार्टी कार्यालय में जमा किए।
विधायक प्रो. मरांडी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि संगठन की असली ताकत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में निहित है। उन्होंने कहा कि यदि नींव मजबूत होगी तो किसी भी चुनौती का सामना आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता और अनुशासन बनाए रखने की भी अपील की। बैठकों में जिला सह सचिव लालमुहम्मद अंसारी, प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष मैनुद्दीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन विस्तार की गति तेज की जाएगी और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य किया जाएगा।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






