Search

September 13, 2025 4:22 pm

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं, 30 दिन में निपटें म्यूटेशन,उपायुक्त।

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। म्यूटेशन, भूमि सीमांकन, भूमि विवाद, ऑनलाइन लगान और आरसीएमएस परिशोधन जैसे बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि म्यूटेशन आवेदन 30 दिनों में अनिवार्य रूप से निपटाएं और कारण स्पष्ट करें।
उपायुक्त ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने, लंबित सीमांकन मामलों को प्राथमिकता से निपटाने और अधिक से अधिक भू-स्वामियों को ऑनलाइन लगान भुगतान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। विकास योजनाओं के लिए भूमि अधियाचना प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई करने को भी कहा। राजस्व संग्रह पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप 100% वसूली सुनिश्चित करने की चेतावनी दी। बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत सभी सीओ व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर