Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:50 am

Search
Close this search box.

इंडेवर एकेडमी के नये सत्र में नामांकन हेतु आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

आवेदन फॉर्म प्राप्त/ जमा करने का पता जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय,समाहरणालय पाकुड़, विकास भवन।

राजकुमार भगत

जिला प्रशासन, पाकुड़ एवं बीजीआर माईनिंग के सहयोग से जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को इंडेवर एकेडमी के माध्यम से सत्र 2024-25 में कोचिंग की सुविधा दी जायेगी। उक्त निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास है। कोचिंग में नामांकन दिनांक 11.08.2024 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी। यह प्रवेश परीक्षा अंकित तिथि को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदक दिनांक 08 अगस्त 2024 के अपराह्न 03:00 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, पाकुड़ से दिनांक 22.07.2024 से कार्यालय दिवस में निःशुल्क प्राप्त किया जा सकेगा। आवेदक द्वारा भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर