Search

March 14, 2025 9:57 pm

famous velvet quilts and blankets of ludhiana and panipat arrived in kota, know the price – News18 हिंदी

[ad_1]

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा में दिवाली के बाद से ही लुधियाना और पानीपत के मशहूर रजाई और कंबलों का मार्केट सज चुका है. कोटा के अलग-अलग इलाकों में फुटपाथ पर मखमली लुधियाना और पानीपत के प्रसिद्ध कंबल और रजाई के ढेर लगे हुए दिख जाएंगे. सुबह और शाम को लोग अब गर्म कपड़े भी पहनने लगे हैं. कोटा में जगह-जगह पानीपत और लुधियाना से आए कंबलो की दुकाने सजी हुई हैं. यहां आपको विभिन्न प्रकार के कंबलों की बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएगा. यहां किलो के भाव से कंबल की बिक्री भी की जा रही है. 500-3000 रुपये तक के कंबल बिक रहे हैं. दुकान पर कंबल के अलावा रजाई, कालीन भी मिल रहे हैं.

दुकानदार कजोड़ ने बताया कि ₹500 से लेकर ₹3000 तक के 10 से 12 क्वालिटी के कंबल उनकी दुकान में मौजूद है. पानीपत और लुधियाना में कंबल और रजाई काफी प्रसिद्ध है. क्योंकि वहां के कंबल और रजाई सर्दियों में गर्म रहते है. बाजार में इन कंबल का मूल्य 3000, 4000, और वही, हम कंबल 1000, 2000, ₹3000 रुपए में ग्राहक को देते है. 25 नवंबर से वैवाहिक सीजन की भी शुरूवात हो चुकी है. शादी विवाह में कंबल की मांग अधिक रहती है. शादी विवाह में गिफ्ट पैक में कंबल देने का रिवाइज है. ऐसे में कंबल का सीजन अच्छा चलने की उम्मीद है.

सर्दी अधिक पड़ने की संभावना

कंबल खरीदने आए सुनील शर्मा ने बताया कि ठंड की शुरुआत हो चुकी है. पानीपत के कंबल सर्दियों के हिसाब से काफी मशहूर है. 2000 रुपए में एक कंबल लिया है और अगर यही चीज मार्केट या शोरूम से खरीदे तो इसकी कीमत तीन से ₹4000 तो होगी ही. इस क्वालिटी का कंबल बाजार में भी उपलब्ध नहीं है. इस बार सर्दी भी अधिक पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. जिसके चलते कंबल का सीजन लंबा चलेगा.

Tags: Kota news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news, Winter season

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर