एस कुमार
महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा ने महेशपुर पुलिस के साथ मिलकर अंचल क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीते सोमवार की शाम को मालधारा गांव के समीप बिना कागजात के पांच बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. वही सीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अंचल के मालधारा गांव के समीप पांच बालू लदा ट्रैक्टर को रोका गया. जहां ट्रैक्टर चालक से संबंधित कागजात की मांग की गई. लेकिन चालक द्वारा कोई कागजात प्रसूत नहीं की गई. जिसके बाद पांचों बालू लदा ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 आर 4571, जेएच 16एफ 2342, जेएच 16जे 8405, जेएच 18 एल 5246 व सीए संख्या 301231 को जब्त करते हुए थाना परिसर में रखा गया है. उन्होंने बताया कि पांचों ट्रैक्टरों की रिपोर्ट तैयार कर खनन पदाधिकारी पाकुड़ को भेजी गई है।