Search

July 27, 2025 4:17 pm

तीसरी बार टॉपर्स लिस्ट में पहुंचा नवीनगर स्कूल, पीछे है मेहनती प्रधानाध्यापक का हाथ

जमीरुल की उड़ान में शामिल है प्रधानाध्यापक का परिश्रम

जमीरुल ने जिला में हासिल किया पांचवां स्थान, विद्यालय फिर से चमका

पाकुड़: उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नवीनगर के छात्र जमीरुल इस्लाम ने इस बार जिला स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त कर पूरे विद्यालय का नाम रौशन किया है। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए बेहद गर्व की बात है क्योंकि लगातार तीसरी बार यहां के छात्र जिले के टॉप 10 में शामिल हुए हैं।वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में विद्यालय से कुल 206 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें से 202 छात्र सफल रहे। पहली श्रेणी में 150 छात्र, दूसरी श्रेणी में 51 और तीसरी श्रेणी में 1 छात्र ने सफलता प्राप्त की। वहीं चार छात्र इस बार परीक्षा में फेल रहे। विद्यालय का सफलता प्रतिशत 99.01% रहा, जो आने वाले साल में 100% तक पहुंचने की उम्मीद जगा रहा है।हाल ही में घोषित नवम वर्ग के परिणाम में भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां से 356 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 351 छात्र सफल हुए। हालांकि संगीत विषय की पढ़ाई में फिलहाल दिक्कतें हैं क्योंकि संगीत शिक्षिका का प्रतिनियोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पाकुड़ में कर दिया गया है। इसी तरह अंग्रेजी शिक्षक मुख्तार आजम का भी प्रतिनियोजन राज+2 हाई स्कूल पाकुड़ में है। प्रधानाध्यापक ने दोनों शिक्षकों को पुनः विद्यालय में भेजने की मांग की है ताकि पढ़ाई की गुणवत्ता बरकरार रहे।विद्यालय परिवार सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम जिले में ऊंचा किया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमसेर आलम ने कहा कि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और शिक्षकगण सक्रियता से कार्यरत हैं। आने वाले वर्षों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का प्रदर्शन और बेहतर होगा, यह उम्मीद सभी को है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर