सुदीप कुमार त्रिवेदी
शुक्रवार शाम पूर्व विधायक जनाब अकिल अख्तर साहब जनसंपर्क यात्रा के तहत पाकुड़ सदर प्रखंड के नरोत्तमपुर एवं कुमारपुर पंचायत में आमजनों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पाकुड़ की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। वादों का सब्जबाग दिखाकर वोट बटोरने के बाद जनता को विकास के नाम पर बंजर जमीन नसीब हुआ। जिस आशा आकांक्षा के साथ लोगों ने कुर्सी दी, उसी विश्वास को कुचलकर लोगों के साथ षड्यंत्र कर उन्हें हर एक चीज से महरूम करने की तैयारी की गई। वहीं मेरा कार्यकाल इतिहास में दर्ज हुआ है। अकिल अख्तर पेट और परिवार के लिए राजनीति नही करता है। आम आवाम के दुख दर्द, उनके हक साई अधिकार के लिए सियासत में आया हूं। सियासत का मतलब लूट और भ्रष्टाचार नही बल्कि आम आवाम के जीवन में परिवर्तन लाने का नाम है। मौके पर मिथिलेश ठाकुर, रफीक अहमद, अहमदुल्लाह, मोसारफ, मौलाना खैरूल, मौलाना कमरूजम्मान, मौलाना मुख्तार और दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।