[ad_1]
आकाश कुमार/जमशेदपुर. लोह नगरी जमशेदपुर के सिद्धघोड़ा टाउन हॉल में लगा बाल मेला संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा लगाया गया है. जहाँ निशुल्क किताब वितरण किया जा रहा है. यहां कक्षा 1 से लेकर 12 कक्षा तक के किताब निशुल्क ले सकते हैं.जिस किताब की आपको आवश्यकता नहीं है वह यहां डोनेट भी कर सकते हैं.
संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक मुनमुन चक्रवर्ती ने कहा कि वे लोग पिछले तीन सालों से यह मुहिम चला रहे हैं और जमशेदपुर की तमाम सुदूर और ग्रामीण इलाकों में जाकर बच्चों को जरूरी किताबें मुहिया करवाते हैं.
मिलेगी हर तरह की किताबें
इनके पास सीबीएसई और आईसीएसई की किताबें मिलेगी और जमशेदपुर के कुछ स्कूल के द्वारा इन लोगों को किताब मुहिआ करवाया जाता है.जिसमें गुलमोहर,हिल टॉप, वैली व्यू , चिन्मय जैसे स्कूल शामिल है. जिस किताब की आपको आवश्यकता नहीं है या आप भी अगर नेक काम में जुड़ना चाहते हैं.तो आप परसों दी के प्रमोटर नगर में यह किताब जाकर डोनेट कर सकते हैं या फिर 91109097482 में संपर्क करके भी किताब डोनेट कर सकते हैं.वहीं, किताबों की बात करें तो इस संस्थान में कंपटीशन किताब भी मिलेगी साथ ही साथ एमबीए और b.Ed की भी कई सारे किताब आपको मिल सकते हैं. तो आप भी अगर जमशेदपुर से है और किताब डोनेट करना हो या फिर किताब लेना है.तो आप 24 तारीख तक जमशेदपुर के सिद्ध घोड़ा टाउन हॉल में आकर यह लाभ उठा सकते है.
.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 23:50 IST
[ad_2]
Source link