Search

October 17, 2025 8:15 pm

पाकुड़ से विज्ञान भवन तक—उपायुक्त की मेहनत को मिला राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

सीमित संसाधन, असीम जज़्बा,पाकुड़ के उपायुक्त को दिल्ली में मिला राष्ट्रीय गौरव सम्मान।

दिल्ली/पाकुड़। झारखंड के छोटे से जिले पाकुड़ ने एक बार फिर देशभर में अपनी पहचान दर्ज कराई है। जिले के कर्मठ उपायुक्त को जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से Outstanding Performance & Innovative Initiatives in Advancing Inclusive Tribal Development के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया। राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘आदिकर्मयोगी अभियान’ नेशनल कॉन्क्लेव में माननीय राष्ट्रपति महोदया ने यह सम्मान उपायुक्त को प्रदान किया। यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि पाकुड़ जिले के समर्पित प्रशासनिक तंत्र, कर्मठ टीम और जनजातीय समाज के अथक प्रयासों का राष्ट्रीय स्तर पर मिला स्वीकृति पत्र है। उपायुक्त के नेतृत्व में पाकुड़ ने समावेशी विकास, नवाचार और जनसहभागिता की ऐसी मिसाल पेश की है, जो अब देशभर के जिलों के लिए प्रेरणा बन रही है। सीमित संसाधनों में बड़ा काम — पाकुड़ के उपायुक्त ने दिखाया कि जज़्बा हो तो बदलाव मुमकिन है!

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर