Search

March 27, 2025 6:20 am

हाईवा की चपेट में आने से बालिका की मौत, पुलिस ने डंपर किया जब्त

अमर भगत

अमड़ापाड़ा। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के छोटापहाड़पुर के पास कोयले के परिवहन मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। डीबीएल कोल कंपनी के हाईवा ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में आलूबेड़ा निवासी रायसीन सोरेन अपनी पुत्री रिया सोरेन और पुत्र के साथ बाइक पर अमड़ापाड़ा बाजार से घर लौट रहे थे। हादसे के बाद बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने रायसीन सोरेन की पुत्री रिया सोरेन को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर अमड़ापाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर (JH10-CX-7614) को जब्त कर लिया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर