पाकुड़। नालसा (नई दिल्ली) एवं झालसा (रांची) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नालसा की डॉन योजना (नशा उन्मूलन) को लेकर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पाकुड़ व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ दिवाकर पांडे ने की। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नालसा की डॉन योजना पर आधारित चित्रकला एवं निबंध के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे ने कहा कि सही दिशा और प्रयास से किसी भी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। छात्राओं को अपनी कला और रचनात्मकता को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। साथ ही उन्होंने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर अपील करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत घर और समाज से होनी चाहिए। स्वयं नशा मुक्त रहकर मित्रों और समाज को भी नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें, तभी देश नशा मुक्त बनेगा।
कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रजनीकांत पाठक, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र, डालसा सचिव रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
इस दौरान देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों की जीवन गाथा, संविधान निर्माताओं के आदर्शों पर कविता पाठ एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी हुई।
पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम: दीप्ति मोदी (आरके उच्च विद्यालय)
द्वितीय: शहाबुद्दीन (एनएससीबी)
तृतीय: अर्पिता कर्मकार
चतुर्थ: शांभवी कुमारी (रानी ज्योर्तिमय गर्ल्स स्कूल)
निबंध प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम: अदिति कुमारी शर्मा (जिला सीएम स्कूल)
द्वितीय: मेनल हांसदा (पीएम श्री हरिनदंगा उच्च विद्यालय, पाकुड़)
तृतीय: संतोषनी मुर्मू (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पाकुड़)
चतुर्थ: जॉन पहाड़िया (एनएससीबीएयू, कदवा, लिट्टीपाड़ा)
इसके अलावा अन्य विद्यालयों की कुल 12 छात्राओं को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।










