इकबाल हुसैन
महेशपुर। प्रखंड के रोलाग्राम आंगनवाड़ी केंद्र में शनिवार को पोषण अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ नीलू रानी और महिला पर्यवेक्षिका डिंपल प्रियंका मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुई। इसके बाद प्राथमिक विद्यालयों के आसपास स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों के चिन्हितकरण अभियान की शपथ दिलाई गई।
गोद भराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पोषण, संतुलित आहार और नियमित प्रसव पूर्व जांच की जानकारी दी गई। वहीं, अन्न प्राशन कार्यक्रम के तहत बच्चों को पहली बार अन्न ग्रहण कराया गया और माताओं को बच्चों के सही पोषण के प्रति जागरूक किया गया। सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि संतुलित आहार और समय पर जांच से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ने की अपील की।

Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
