Search

October 15, 2025 7:07 pm

तारापुर में दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

परम्परागत आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): रविवार को तारापुर गाँव में श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में गाँव की 108 कुमारी कन्याओं ने कलश उठाकर परिक्रमा की। हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण, महिलाएँ और बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए।शोभायात्रा का आरंभ तारापुर शिव मंदिर परिसर से हुआ, जो पूरे गाँव की परिक्रमा करते हुए छठ पोखर तक पहुँचा। यहाँ पण्डित चंचल गोस्वामी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरण की विधि सम्पन्न कर कलश वापस पूजा स्थल पर लाए गए व पवित्र कलश की स्थापना की गई। पूरे आयोजन में आदिवासी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने दसाई दोन नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को और भी भक्तिमय व सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। पूजा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर मंडल ने बताया कि इस पूजा की शुरुआत वर्ष 2024 से की गई थी। तब से ग्रामीणों के सहयोग से हर साल भव्य आयोजन किया जा रहा है। कलश शोभायात्रा में समिति के उपाध्यक्ष चंद्रयान साहा, सचिव पंकज साहा, उमाचरण साहा, करण साहा, भानु प्रताप साहा, डोमन पंडित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

img 20250928 wa00079170136467867032886
img 20250928 wa00067114760670042438675

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर