[ad_1]
रूपांशु चौधरी/हजारीबाग.लोक आस्था का पर्व छठजल्द आने वाला है. इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. छठ महापर्व में कई सामाजिक संगठनों के द्वारा छठ में सूप डालिया पूजा सामग्री के वितरण करने की परंपरा रही है. ऐसे ही हजारीबाग के सदर विधानसभा विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा छठवर्ती महिलाओं के बीचसाड़ी का वितरण किया जा रहा है.10000 साड़ी वितरण करने का लक्ष्य है.
इस संबंध में मनीष जायसवाल के मिडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा कि सूर्य उपासना के इस छठ महापर्व में सदर विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा 10000 छठवर्ती महिलाओं को साड़ी भेंट की जा रही है. ये सभी कॉटन से बने पूजन साड़ी है. इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि छठ महापर्व में नए परिधान के साथ पूजा करने का विशेष महत्व रहा है. सभी महिलाएं नए वस्त्रों को धारण कर सूर्य देवता और छट्टी मैया की पूजा अर्चना करती है. किसी भी छठवर्ती महिला पैसे के अभाव में पूजा में विधन ना आए इसी लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में साड़ी का वितरण किया जा रहा है.
कॉटन की है सभी साड़ियां
रंजन चौधरी आगे बताते है कि ये सभी साड़ियां कॉटन की बनी हुई है. यह साड़ी वितरण का कार्य पिछले वर्ष के छठ पूजा से शुरूवात की गई थी. पिछले वर्ष इसमें 7000 साडियों का वितरण किया गया था. साड़ी वितरण करने के सबसे पहले ग्रामीण इलाकों में सूची तैयार करवाया गया था. फिर उस सूची के अनुसार साड़ी उनके घर तक पहुंचा दिया जा रहा है. वहीं शहरी क्षेत्र में लोगों के सुविधा के हिंदू स्कूल में स्टॉल 17 नवंबर से लगाया जाएगा. छठवर्ती महिलाएं वहां जाकर नि:शुल्क पूजन साड़ी ले सकती है.
.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 15:53 IST
[ad_2]
Source link