Search

February 8, 2025 6:30 am

आयुष जांच शिविर में 137 लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच।

राजकुमार भगत

अमड़ापाड़ा के पुसुरविटा एवं पाकुड़िया के देखीदुआ में आयुष विभाग की ओर से सोमवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 137 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया। डॉ मिथिलेश सिंह एवं वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया की इस कैंप में आज रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच नि:शुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई। 28 जनवरी 2025 को पाकुड़िया के मोहनपुर एवं सरसाबांध, लिट्टीपाड़ा के हाथीबथान, अमड़ापाड़ा के कुटनी बास्को एवं हिरणपुर के शिवनगर में आयुष जांच शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एवं जांच किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर