Search

October 19, 2025 3:10 pm

जिले के विभिन्न प्रखंड में आयोजित आयुष जांच शिविर में 330 लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच।

कैंप में 84 लोगों को योगाभ्यास भी कराया गया।

राजकुमार भगत

हिरणपुर प्रखंड के तोरई, अमड़ापाड़ा के तालझारी एवं लिट्टीपाड़ा के छोटाघघरी में आयुष विभाग की ओर से सोमवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 330 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया।
डॉ अबूतलिब शेख, डॉ सौरभ विश्वास, डॉ कुलेश कुमार, डॉ मिथलेश सिंह एवं डॉ मो0 अफरोज आलम ने बताया की इस कैंप में आज रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच निशुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई। कैंप में योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि अगर मनुष्य अपनी जीवन शैली में सुधार कर लेता है तो वह रोगमुक्त जीवन यापन कर सकता है। अगर मनुष्य रोजाना 30 मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करें तो वह स्वस्थ रह सकता है।
14 जनवरी 2025 को पुलिस लाइन पाकुड़, अमड़ापाड़ा के तालझारी हरिजन टोला में आयुष जांच शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एवं जांच किया जाएगा।

img 20250113 wa00153323377730732755360

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर