Search

January 26, 2026 10:27 am

स्वास्थ्य विभाग ने चलाया घर-घर खोज अभियान, कई बीमारियों की स्क्रीनिंग और उपचार।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़), उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर पाकुड़िया प्रखंड के शितपुर, लखिपोखर और कचुआबथान गांवों में रविवार को इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव-गांव जाकर कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी, एनीमिया समेत कई संक्रामक और सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की तथा जरूरतमंदों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार भी दिया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व पाकुड़िया के चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत कर रहे थे। उनके साथ डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर शाह, सीएचओ बिनोद ढाका, राजीव रंजन, शुशांत सिंह, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम, एमपीडब्ल्यू और अन्य कर्मियों की टीम मौजूद रही।
टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी दी, जिसमें साफ-सफाई, मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम और समय पर उपचार की महत्ता पर जोर दिया गया। डॉ. भगत ने जानकारी दी कि अभियान के तहत घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है, ताकि गंभीर बीमारियों को समय रहते रोका जा सके। मौके पर केटीएस संजय मुर्मू, स्थानीय जनप्रतिनिधि और दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर