राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़) : होली पर्व को लेकर गुरुवार को हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैगमार्च निकाला। जहां हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कई जगहों पर फ्लैगमार्च निकालकर लोगो से अपील किया। बीडीओ हिरणपुर टुडु दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार , बीडीओ लिट्टीपाड़ा संजय कुमार व थाना रंजन कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिसबल शामिल थे। जो फ्लैगमार्च हिरणपुर बाजार से तोडाई तक पहुंची। इसके बाद मोहनपुर डांगापाड़ा होते हुए लिट्टीपाड़ा प्रखंड की ओर निकली। पदाधिकारियो ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग होली पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मनाए। आपसी सौहार्द को बरकरार रखते हुए सामाजिक समरसता को बरकरार रखे।