Search

March 27, 2025 5:23 am

नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ संपन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ सोमवार को हवन व भव्य भंडारे के साथ संपन्न हो गया. महायज्ञ के अंतिम दिन पुरोहित दुलाल पांडे ने अन्य पुरोहितों के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हवन कार्यक्रम को सम्पन्न कराया. हवन कार्यक्रम सुबह से प्रारम्भ हुआ जो दोपहर तक चलता रहा. क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से हवन कार्य में भाग लिया व भंडारे का प्रसाद ग्रहण की. यज्ञमण्डप के समीप चल रहे हवन कार्य व पंडितो के मंत्रोचारण से वातावरण भक्तिमय हो गया. महायज्ञ के अंतिम दिन यज्ञमण्डप की परिक्रमा को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के गांवों के सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने यज्ञमण्डप की परिक्रमा की और अपने व अपने परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की. यज्ञ कार्य को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र भगत, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दास, अरविंद यादव, निर्मल गुप्ता, ब्रजेश सिंह, गोपाल भगत, विवेक भगत, गुड्डू भगत, श्रीराम यादव, दिलीप भगत, टिंकू भगत, अनिकेत सिंह, भोला सिंह, दीपक साह, बिष्णु भगत, पीयूष कुमार, शिवम भगत, आकाश दत्ता, गौतम सिंह, गुंजन तिवारी, अपूर्बो राणा व अन्य सदस्य सहित ग्रामीणों ने भी अहम भूमिका निभायी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर