Search

January 26, 2026 11:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भाड़ा नहीं बढ़ा तो ट्रक नहीं चलेगा, चक्का जाम का अल्टीमेटम, बोले ट्रांसपोर्टर- अब आर-पार की होगी लड़ाई।

“अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है… या तो मांगे मानिए या ट्रकों के पहिए थमने के लिए तैयार रहिए।” — ट्रक मालिकों की बैठक में यह शब्द बार-बार गूंजे। शुक्रवार को जिले भर के ट्रांसपोर्टरों ने भाड़ा वृद्धि, न्यूनतम ट्रिप गारंटी और बाहरी ट्रांसपोर्टरों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर बड़ा फैसला लिया।
बैठक में साफ तौर पर चेतावनी दी गई कि अगर कंपनी प्रबंधन शनिवार तक समाधान नहीं करता, तो रविवार को दोबारा बैठक होगी और सोमवार से पूरे क्षेत्र में अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजमोहन साह ने की और संचालन किया सचिव मृत्युंजय घोष ने। बैठक में अमित पाल, प्रवीण जैन, अमृतेश जायसवाल, विजय सिन्हा, अनिल अग्रवाल, अरविंद घोष, संजीव बानिक, गिरधारी साह, अबू बक्कार अली और संजय तेबड़ीवाल समेत तमाम प्रमुख ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे। अमरापाड़ा, महेशपुर, सहारग्राम, पोखरिया और पाकुड़ क्षेत्र के गाड़ी मालिकों ने भारी संख्या में शिरकत की और एकजुटता दिखाई। सभी ने एक स्वर में त्रिपक्षीय वार्ता की मांग की।

अब घाटे में नहीं चलेगी गाड़ी

गाड़ी मालिकों का कहना है कि वर्तमान किराया दर में काम करना घाटे का सौदा बन गया है। ऊपर से बाहरी ट्रांसपोर्टरों की एंट्री ने स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा कर दिया है।

अगर बात नहीं बनी, तो सड़क पर उतरेंगे

बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने साफ शब्दों में कहा
अगर अब भी हमारी आवाज नहीं सुनी गई, तो सड़कों पर गाड़ियां नहीं, बल्कि हमारा गुस्सा दौड़ेगा। अब निगाहें कंपनी प्रबंधन की ओर हैं कि शनिवार तक समाधान निकालती है या सोमवार से पूरा इलाका ट्रकों की चुप्पी से जूझेगा।

img 20250629 wa00405838452975913018955

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर