Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:06 am

Search
Close this search box.

2023 नवंबर-दिसंबर में नहीं मिली शादी की डेट तो 2024 मार्च तक 19 शुभ तिथियां

[ad_1]

परमजीत कुमार/देवघर. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि बहुत ही खास मानी जाता है. इस एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. उसके पीछे का कारण यह है कि चातुर्मास के बाद भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा से जागते हैं और सभी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य की शुरुआत भी हो जाती है.

चार महीने के बाद अब 23 नवंबर देवउठनी एकादशी से शादी की शहनाई फिर गूंजने लगेगी. हालांकि, शादी के लिए शुभ मुहूर्त सिर्फ 09 दिसंबर तक हैं. इसके बाद खरमास लग जाएगा. खरमास में फिर शुभ कार्य रुक जाएंगे. वहीं नवंबर और दिसंबर में शादी के कुछ ही मुहूर्त हैं. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अगले साल जनवरी से मार्च तक में विवाह के कई मुहूर्त मिल रहे हैं.

तुलसी विवाह के बाद लग्न की शुरुआत
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि जैसे ही देवउठनी एकादशी होगी, उसके बाद शादी के लिए शुभ लग्न की भी शुरुआत हो जाएगी. कुल 146 दिन के बाद फिर से शादी की शहनाई बजने लगेगी. क्योंकि भगवान विष्णु के बिना कोई भी मांगलिक या धार्मिक कार्य अधूरा माना जाता है, इसलिए देवउठनी एकादशी पर उनके जागने के बाद शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. इस साल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है और इसी दिन तुलसी विवाह भी होने वाला है. जैसे ही तुलसी विवाह संपन्न होगा, वैसे ही लग्न की भी शुरुआत होने जा रही है.

शादी के लिए शुभ तिथियां

नवंबर 2023 में इस दिन लग्न
24 नवंबर (शुक्रवार)
27 नवंबर (सोमवार)
28 नवंबर (मंगलवार)
29 नवंबर (बुधवार)

दिसंबर 2024 में लग्न के दिन
03 दिसंबर (रविवार)
04 दिसंबर (सोमवार)
05 दिसंबर (मंगलवार)
08 दिसंबर (शुक्रवार)
09 दिसंबर (शनिवार)

इसके बाद खरमास आरंभ हो जाएगा. इस माह में शादी विवाह वर्जित माना जाता है. फिर लग्न की शुरुआत मकर संक्रांति के बाद 18 जनवरी से होगी.

जनवरी 2024 में लग्न
18 जनवरी (गुरुवार )
21 जनवरी (रविवार)
22 जनवरी (सोमवार)
29 जनवरी (सोमवार)
30 जनवरी (मंगलवार)
31 जनवरी (बुधवार)

फरवरी 2024 में लग्न
01 फरवरी (गुरुवार )
06 फरवरी (मंगलवार)
14 फरवरी (सोमवार)
17 फरवरी (शनिवार)
18 फरवरी (रविवार)

मार्च 2024 में लग्न
02 मार्च (शनिवार)
03 मार्च (रविवार)
04 मार्च (सोमवार)
05 मार्च (मंगलवार)
06 मार्च (बुधवार)
07 मार्च (गुरुवार )
08 मार्च (शुक्रवार)
09 मार्च (शनिवार)

Tags: Deoghar news, Local18, Marriage news, Wedding

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर