Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:45 am

Search
Close this search box.

IIM रांची देश के टॉप 10 बिजनेस स्कूल में शामिल, आउटलुक आईकेयर इंडिया ने दी ये रैंकिंग

[ad_1]

शिखा श्रेया/ रांची. झारखंड की राजधानी रांची के नयासराय में स्थित आईएमएम रांची देश के टॉप 10 बिजनेस स्कूल में शामिल हो गया है.यह आईएमएम के लिए बड़ी खास उपलब्धि है.टॉप 10 में जगह बनाना किसी भी बिजनेस स्कूल के लिए सपना होता है.इस मौके पर आईएमएम के निदेशक दीपक श्रीवास्तव ने बताया यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है और हमारी कोशिश है कि आने वाले 1 साल में हम टॉप 3 में अपनी जगह बनाएं.

निदेशक दीपक श्रीवास्तव ने बताया हमने एकेडमिक से लेकर रिसर्च एवं एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी में अच्छा खासा प्रोग्रेस किया है.क्वालिटी रिसर्च पर हमारा अधिक ध्यान है.इसके अलावा एकेडमिक पढ़ाई को कैसे रोजगार से जोड़ा जाए और एंटरप्रेन्योरशिप फील्ड कैसे स्टूडेंट खुद को साबित कर सकते हैं इस पर हमने काफी जोर दिया है.इसी का नतीजा है कि हम आज टॉप 10 में शामिल हो पाए.

मिला सातवां स्थान
आउटलुक आईकेयर इंडिया बेस्ट बी स्कूल 2024 की टॉप 10 रैंकिंग जारी की. जिसमें आईएमएम रांची को सातवां स्थान दिया गया है.संस्थान का मूल्यांकन 500 अंक में किया गया था.जिसमें आईएमएम रांची ने 447.76 अंक हासिल किया.संस्थान को विद्यार्थी शिक्षक अनुपात में 100 में से 100 अंक हासिल किये व रिसर्च के लिए 87.94 अंक, रोजगार सृजन के क्षेत्र में 95.2 अंक, संकाय गुणवत्ता के लिए 86.71 अंक, समावेशिता व विविधता के लिए 77.91 अंक मिले है.

निदेशक दीपक श्रीवास्तव ने बताया आईएमएम रांची @ 2030 स्ट्रेटजी प्लान के तहत लगातार नए प्रयोग कर रही है.इसमें हर बिंदु पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.उम्मीद है कि इन प्रयोगों से हमारी रैंकिंग और ऊपर आएगी. इस उपलब्धि में संस्थान के शिक्षक से लेकर विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर