बलिहारपुर (पाकुड़)। नेताजी दुर्गोत्सव समिति, जो 1993 से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है, ने “Say No to Drugs” अभियान के तहत नशा विरोधी जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। अभियान के तहत समिति ने सार्वजनिक स्थलों पर रैली निकाली। सदस्यों ने पोस्टर, बैनर और नारों के माध्यम से नशा विरोधी संदेश फैलाया। समिति के अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ दुर्गोत्सव मनाना नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी है।” वहीं, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री नारायण मंडल ने बताया कि यह छोटा सा प्रयास नशा मुक्त समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है, इसलिए इससे बचाव ही सबसे बड़ा समाधान है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और समिति को भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। समिति के सदस्य श्री सुरेश अग्रवाल, निखिल मंडल, सोमेन घोष, संयुक्ता कुंडू, सोमनाथ आचार्य, प्राप्ति, नेहा रॉय, सोनू यादव, रिया, मधुसूदन मंडल, बनानी, दीप मंडल, प्रकाश, चंदना घोष, सुब्रत सरकार, राजू मिश्रा, कुणाल मंडल, सौरव, करण मंडल, सोमू, गोपाल, मनीष और अरविंद कुमार ने इस अभियान में सक्रिय योगदान दिया। नेताजी दुर्गोत्सव समिति का यह प्रयास साबित करता है कि त्योहारों के साथ सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है। समिति का यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।


Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
