Search

March 25, 2025 1:45 am

बोलेरो पिकअप वैन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गाड़ी का अगला हिस्सा जलकर स्वाहा।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़) थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे धुंधा गांव के समीप शुक्रवार देर रात एक खड़ी बोलेरो पिकअप वैन में शॉर्ट शर्किट होने से आग लग गई जिससे पिकअप वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। मिली जानकारी के अनुसार चालक चौकी बेसरा रोज दिन की तरह गाड़ी को घर के सामने खड़ा किया था। शुक्रवार रात लगभग11 बजे अचानक गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी को धू धू जलते देख पास के लोगों ने शोर मचाया तब जाकर चालक सहित पूरा परिवार आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी डेगची से काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर