एस कुमार
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल खेल मैदान में एमसीटीसी क्लब की और से चल रहे नॉकआउट खेल का दुसरे सेमीफाइनल मैच रविवार को खेला रोमांचक खेल खेला गया. वही एमसीटीसी क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल मैच महेशपुर वनाम जंगीपुर के बीच रोमांचक खेल खेला गया. जहां सेमीफाइनल मुकाबले में जंगीपुर टीम ने टॉस जीतकर 16 ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने विपक्ष टीम को 226 रन का लक्ष्य दिया. जहां महेशपुर की टीम ने 226 रन का पीछा करने उतरे सभी विकेट खोकर मात्र 109 रन ही बना पाया. इस तरह से जंगीपुर टीम ने 117 रन से महेशपुर टीम को धूल चटाते हुए जंगीपुर टीम ने फाइनल में जगह बना ली।