Search

March 17, 2025 11:27 am

होली और रमजान के मद्देनजर लिट्टीपाड़ा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द की अपील।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) होली एवं रमजान को देखते हुए लिट्टीपाड़ा पुलिस, हिरणपुर पुलिस एवं सिमलोंग पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च लिट्टीपाड़ा बीडीओ एवं हिरणपुर बीडीओ के संयुक्त नेत्तृत्व में निकाला। फ्लैग मार्च सर्वप्रथम लिट्टीपाड़ा थाना से रांगा,करयोडीह हिरणपुर, तोराई,मोहनपुर, डांगापाड़ा, दराजमाठ बड़ा सरसा, झानागड़िया होते हुए लिट्टीपाड़ा पहुंचा। इस दौरान प्रशाशन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द पूर्ण में पर्व को मनाएं। कोई भी लोग किसी को जबरदस्ती रंग न डाले। साथ ही कोई भी व्यक्ति शोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करें। सौहार्द को बिगाड़ने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर लिट्टीपाड़ा बीडीओ, हिरणपुर बीडीओ, सी ओ, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर