पाकुड़िया पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों होली और रमजान को देखते हुए पाकुड़िया पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च पाकुड़िया थाना से शुरू होकर थाना क्षेत्र के पाकुड़िया बाजार,मोंगला बांध सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने गांव व चौक चौराहों पर सभी से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।होली पर्व व होने वाले जुम्मे की नमाज को लेकर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। होली आपसी भाईचारे का पर्व है इसे शांति व सुहाग पूर्ण माहौल में मनाए। फ्लैग मार्च में एस आई परमहंस प्रसाद,मजिस्टर साह, बिरसा मुंडा बुधुराम हेंब्रम, एएसआई पप्पू चौधरी, महादेव चौधरी, कई अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस के जवान सहित महिला व पुरुष होमगार्ड के जवान शामिल रहे।
