Search

September 13, 2025 12:33 pm

दादा के हाथ से छूटी मासूम की जिंदगी, हाईवा ने रौंद डाला, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

लोगों ने हाईवा चालक को पड़कर पुलिस के हवाले किया

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी गांव में सोमवार को सड़क हादसे में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची सना खातून की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनाजोड़ी के पास सड़क पार कर रही थी, तभी चिप्स लदा तेज रफ्तार हाईवा (रजिस्ट्रेशन संख्या BR03GC 2319) ने उसे रौंद दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने हाईवे चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

मृतका की पहचान सोनाजोड़ी निवासी रियाज अंसारी की पुत्री सना खातून (7) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सना अनाथ थी और उसकी देखरेख दादा मुश्ताक अंसारी कर रहे थे।

दादा के हाथ से छूट गई पोती

दादा मुश्ताक अंसारी ने बताया कि वे अपनी पोती को लेकर बकरी चराने सोनाजोड़ी मोड़ गए थे। वापसी के समय पोती का हाथ पकड़कर सड़क किनारे चल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुश्ताक अंसारी बाल-बाल बच गए।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, मुख्य मार्ग जाम

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शाम छह बजे के बाद भारी वाहनों की नो-एंट्री रहती है, लेकिन बावजूद इसके तेज रफ्तार ओवरलोडेड गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती हैं। हादसे के वक्त भी हाईवा तेज रफ्तार से दौड़ रहा था।

स्कूल और अस्पताल के पास नहीं है ब्रेकर

ग्रामीण रहमान अंसारी ने बताया कि सोनाजोड़ी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करीब 500 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल के सामने न तो स्पीड ब्रेकर है और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम। यही हाल सोनाजोड़ी सदर अस्पताल के सामने का भी है। ब्रेकर और बंपर के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं।

बंपर और ब्रेकर लगाने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं लगाता, तब तक जाम जारी रहेगा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल और अस्पताल के पास अविलंब बंपर बनाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं न हों।

vid 20250908 wa00044844603353656870596
vid 20250908 wa00034506054668471688634

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर