Search

July 27, 2025 6:14 pm

बीएलबीसी की बैठक में सभी पंचायतो में शिविर लगाने का दिया निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): गुरूवार को घाघरजानी स्थित प्रखंड सभागार में ब्लॉक लेवल बैंक कमिटी की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता बीडीओ टुडू दिलीप ने किया। बैठक में जन-धन खाता खोलने व पूर्व में खुले हुए बैंक खाते का ई-केवाईसी करने पर चर्चा की गई। एलडीएम आनन्द मोहन ने बताया कि लोगो को सरल व सुगम रूप से कार्य हो , इसको लेकर सभी पंचायतो में शिविर आयोजित की जाएगी। आगामी 21 जुलाई को घाघरजानी पंचायत भवन, 23 जुलाई को मोहनपुर में, 7 अगस्त को मंझलाडीह 11 अगस्त , हाथकाठी 13 अगस्त , केन्दुआ व 18 अगस्त को सुंदरपुर पंचायत भवन में शिविर आयोजित को लेकर तिथि निर्धारित की गई। शिविर में लाभुको की ई-केवाईसी, जन-धन खाता को सक्रिय करना, नये जन-धन खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व जीवन सुरक्षा बीमा जैसे कार्य करवाए जाएंगे। इसको लेकर कृषि विभाग के बीटीएम मो. जुनैद को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जो शिविर आयोजन की सम्पूर्ण दायित्व संभालेंगे। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक एसबीआई हिरणपुर अभिषेक कुमार , प्रदीप बाबू हेम्ब्रम , शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक तोड़ाई , प्रवीण होरो प्रखण्ड समन्वयक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर