इकबाल हुसैन
टैगोर सोसाईटी फॉर रूरल डेवलपमेंट गड़बाड़ी महेशपुर के और से शनिवार को सभागार में महिला दिवस मनाना गया ।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष, 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, समानता, और योगदान को सम्मान देना साथ ही महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी इसका मकसद है ।मौके पर सोसाइटी के परियोजना प्रभारी उज्जवल सरकार, शिक्षक सरोज पांडेय , प्रकाश चन्द्र घोष, मिनतीसाहा , प्रशान्त पाल, प्रशान्त मंडल, विष्णु मालाकार, गोलक सिंह, सरोला सोरेन, सामान मुर्मू, स्नेहेली मुर्मू, नुरजाहान बेगम, खाईरातुन एवं कोई गांवों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।