Search

December 22, 2025 4:16 am

पाकुड़ में राशन घोटाले की जांच: तीन प्रखंडों में 872 लाभुक पाए गए अयोग्य

डीसी मनीष कुमार सख्त: गलत लाभ उठाने वालों के कार्ड होंगे रद्द

पाकुड़: पाकुड़ जिला आपूर्ति कार्यालय ने अयोग्य लाभुकों द्वारा गलत तरीके से अनाज उठाव करने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसी ने कहा आपूर्ति विभाग के द्वारा जांच में ‌अमड़ापाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर प्रखंड में हुई जांच के दौरान कुल 872 कार्डधारियों में अनियमितताएं पाई गई हैं, जिनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से जांच अभियान चलाया जा रहा है. अब तक तीन प्रखंडों की जांच पूरी की जा चुकी है, जिसमें कार्डधारियों को शो-कॉज नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के दो दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. जांच में यह पाया गया कि कई कार्डधारी इनकम टैक्स भुगतान करने वाले, जीएसटी रजिस्ट्रेंट, चार पहिया वाहनों के मालिक तथा सरकार द्वारा पंजीकृत फर्म या उद्यम चलाने वाले व्यक्ति हैं. इन लोगों ने अपनी वास्तविक आय और स्थिति छिपाकर ऑनलाइन राशन का उठाव किया था. डीसी ने बताया कि ऐसे सभी अयोग्य कार्डधारियों के राशन कार्ड रद्द कराए जाएंगे, साथ ही ऑनलाइन उठाए गए अनाज की राशि को बाजार दर पर 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूल किया जायेगा. जांच अन्य प्रखंडों में भी जारी है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर