Search

March 14, 2025 9:55 pm

जेम्स क्लेवरली ब्रिटेन के नए गृह मंत्री, डेविड कैमरन भी विदेश मंत्री बनाए गए

[ad_1]

लंदन. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया है. फिलिस्तीन मसले पर पुलिस की आलोचना करने के बाद गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है. अब उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को नया होम मिनिस्टर नियुक्त किया गया है. क्लेवरली इससे पहले विदेश मंत्री के पद पर थे. वहीं, उनके पद पर अब पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को लाया गया है. इस फैसले के बाद डेविड कैमरन की ब्रिटेन की राजनीति में फिर से वापसी मानी जा रही है.

डेविड कैमरन 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. लेकिन ब्रेग्जिट रिफरेंडम के मसले पर उन्हें अपनी पद से इस्तीफा देना पड़ा था.  इससे पहले, ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया था. ब्रेवरमैन ने लंदन में पिछले दिनों फिलिस्तीन के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने को लेकर मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आलोचना करते हुए लेख लिखा था. माना जा रहा है कि यह लेख खुद ब्रेवरमैन पर भारी पड़ गया, जहां विपक्षी लेबर पार्टी और लोगों ने पुलिस पर दवाब बनाने को लेकर उनकी आलोचना की थी.

जेम्स क्लेवरली ब्रिटेन के नए गृह मंत्री, डेविड कैमरन की कैबिनेट में वापसी, विदेश मंत्री बनाया

कैसे शुरू हुआ विवाद
बाकी यूरोपीय देशों की तरह ब्रिटेन में भी फ्रीडम ऑफ स्पीच पर काफी जोर दिया जाता है. इजरायल और हमास की जंग में बेगुनाहों के मारे जाने को लेकर ब्रिटेन में काफी प्रदर्शन हो रहे हैं. यहां फिलिस्तीन और इजरायल के समर्थक भिड़ भी चुके हैं. कानून-व्यवस्था संभालने का जिम्मा सुएला के हाथ में ही था. उन्होंने बजाए बेहतर मैनेजमेंट स्किल्स दिखाने के लिए सारा ठीकरा पुलिस पर फोड़ दिया.

पिछले हफ्ते फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली के दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था. इसके बाद सुनक कैबिनेट के कई मंत्रियों और पार्टी मेंबर्स ने सुएला से जवाब मांगा तो उन्होंने इसे पुलिस की नाकामी बता दिया. आर्म्ड फोर्सेस मिनिस्टर जेम्स हेपे ने इस पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा- होम सेक्रेटरी अखबार में आर्टिकल लिख रही हैं. अपनी ही पुलिस को निशाना बना रही हैं. उनके बयानों की वजह से हिंसक झड़पें हो रही हैं. इससे ब्रिटेन में कम्युनिटी टेंशन बढ़ रहा है.

Tags: Britain News, Rishi Sunak

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर