एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के खांपुर गांव निवासी झामुमों नेता सेंटू शेख के पिता की आकस्मिक निधन की खबर सुनकर झामुमो परिवार में शोकाकुल है. वही झामुमों नेता सेंटू शेख ने बताया कि उनके पिता बासेद शेख उर्फ गाजू 95 बीते कुछ दिनों से ठंड लग गई थी, जिसका ईलाज चल रहा था. वही मंगलवार दोपहर 12:45 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उधर झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनारूद्दीन मियां ने दुखद खबर सुनकर उन्होंने कहा कि उनके पिता के निधन की खबर सुनकर झामुमो परिवार शोकाकुल है. उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की विकट घड़ी मे ईश्वर उन्हें सहन शक्ति दे।