Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:40 pm

Search
Close this search box.

ड्राइवर के साथ फोटो शेयर न करने पर ट्रोल हुए जोंटी रोड्स, दिया करारा जवाब

[ad_1]

Jonty Rhodes Troll: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के इतिहास के महान फील्डर में शुमार जोंटी रोड्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना फोटो अपलोड किया था. जिसको लेकर उन्हें नेटीजंस की आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने करारा जवाब देकर ट्रोलर्स को चुप करा दिया था और जवाब में फोटो भी शेयर किया है. उन्होंने ट्रोलर के पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, ‘मैं इसी का इंतजार कर रहा था.’

दरअसल, बेंगलुरु एयरपोर्ट से जाते समय रोड्स ने अपने कैब ड्राइवर के कहने पर एक ढाबेनुमा रेस्टोरेंट पर खाना खाने का फोटो शेयर किया है. भारत का बार-बार दौरा करने वाले रोड्स ने वहां ढाबे पर मैंगलोर बन और मैसूर मसाला डोसा का आनंद लेते हुए अपने कैब ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया.

सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद कमेंट की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने रोड्स को भारतीय संस्कृति का आनंद लेने पर उनकी तारीफ भी की है. लेकिन एक यूजर ने फोटो में उनके बगल में बैठे शख्स को उनका ड्राइवर समझ कर, उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. उसने लिखा, ‘एक सेलिब्रिटी होना आपको क्लास नहीं देता है.’ दरअसल, वह कहना चाहता था कि, रोड्स खुद खाना खा रहे हैं और अपने ड्राइवर के लिए कुछ ऑर्डर भी नहीं किया.

कोरोना जैसी गलती अब नहीं! चीन में फैली नई रहस्यमयी बीमारी पर WHO ने मांगी जानकारी

ट्रोल को करारा जवाब देते हुए रोड्स ने लिखा, ‘मैं कुछ दिनों से इसी जवाब के इंतजार में बैठा हूं. मेरी मेज पर बैठे सज्जन मेरे लिए अजनबी हैं, और मेरा ड्राइवर तस्वीर ले रहा था. उसने खाना नहीं खाया, बस मेरे लिए अपना कुछ पसंदीदा खाना ऑर्डर कर दिया. उसने चाय पी थी. और हां, मैंने उसके लिए पेमेंट किया था #shameonyou.’

इस बीच, ऑनलाइन ट्रोलिंग पर, भारत में रोड्स के समर्थकों ने क्रिकेट दिग्गज से सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेने का आग्रह किया. एक यूजर ने कहा, ‘सर आप एक लीजेंड हैं और कृपया इन ऑनलाइन ट्रोल्स पर ध्यान न दें.’

Tags: Cricket, Jonty Rhodes, Social media post



[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर