पाकुड़ व्यवहार न्यायालय के डालसा सभागार में शनिवार को चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम “जस्टिस ऑन व्हील्स” का सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में आयोजित किया गया। पूरे अभियान का संचालन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश–सह–अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह के निर्देशन और डालसा सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने बताया कि पिछले एक माह से जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में चलंत लोक अदालत के माध्यम से गांव–गांव जाकर कानून की मूलभूत जानकारी, सरकारी योजनाओं के लाभ तथा विधिक सहायता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ता, स्थायी लोक अदालत के सदस्य, पैनल अधिवक्ता, मीडिएटर और पैरा लीगल वॉलंटियर्स चलंत वाहन के साथ लगातार ग्रामीणों तक पहुंचे और कई आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर लाभ भी सुनिश्चित कराया। समापन कार्यक्रम में पाकुड़ डीएसपी जितेंद्र कुमार, एलएडीसीएस के चीफ सुबोध कुमार दफादार, स्थायी लोक अदालत के सदस्य राजीव कुमार झा और पैनल अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। डीएसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि समाज और राष्ट्रहित में सूचना देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। किसी भी घटना या समस्या की तुरंत जानकारी देने की अपील की। कार्यक्रम में कानून से जुड़े प्रश्नों का समाधान, विधिक प्रक्रिया की जानकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और मामलों के त्वरित निष्पादन पर विस्तृत चर्चा की गई। पैरा लीगल वॉलंटियर्स को अपने क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता फैलाने तथा पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए गए। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी, पीएलवी और दूरदराज से आए लोग शामिल हुए।







