Search

March 25, 2025 12:37 am

कालाजार जागरूकता रथ को सांसद, विधायक उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजकुमार भगत

राजमहल सांसद, विजय कुमार हांसदा, विधायक महेशपुर, विधायक लिट्टीपाड़ा, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल के द्वारा बुधवार को संयुक्त रुप से समाहरणालय स्थित परिसर से कालाजार जागरूकता रथ को जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रचार-प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से कीटनाशी छिड़काव एवं कालाजार बीमारी से संबंधित गांव-गांव में घूम-घूम कर पूर्ण छिड़काव के फायदे, कालाजार बीमारी के लक्षण एवं बचाव की जानकारी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि कालाजार नियंत्रण को लेकर यह कालाजार जागरूकता रथ लोगों को जागरूक करेगा।जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को बीमारी से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा। किस मक्खी के कारण कालाजार फैलता है, इसकी रोकथाम के लिए क्या करना है इन सब अहम बातों की जानकारी इस कालाजार जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी। एसपी नामक कीटनाशक का छिड़काव कार्य में किसी प्रकार का बाधा नहीं हो इसके लिए संबंधित गांवों व प्रखंडों में भ्रमण कर जागरूकता रथ भ्रमण कर स्थानीय ग्रामीणों को कालाजार नियंत्रण को लेकर यह प्रचार वाहन जागरूक करेगी। कालाजार से प्रभावित गांव में विशेष रूप से ले जाने का निर्देश दिया गया है, जिससे लोग जागरूक हो सके और कालाजार के बारे में जाने और इसकी रोकथाम को लेकर ज़रूरी कदम उठाएं। कालाजार एक गंभीर बीमारी है। समय रहते पूर्ण उपचार नहीं करने पर इससे मृत्यु की भी संभावनाएं हो सकती है। यह मादा बालू मक्खी के काटने से फैलती है। इस प्रचार वाहन के माध्यम से कीटनाशी छिड़काव एवं कालाजार बीमारी से संबंधित गांव-गांव में घूम-घूम कर पूर्ण छिड़काव के फायदे, कालाजार बीमारी के लक्षण एवं बचाव की जानकारी प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर