इकबाल हुसैन
पाकुड़िया :-प्रखंड क्षेत्र के मोंगलाबाँध पंचायत अन्तर्गत ढेकीडूबा फुटबॉल मैदान में नवा मार्सल क्लब ढेकीडूबा के तरफ से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज रंगारंग फाइनल मैच जमालपुर बनाम खागाचुआ के बीच हुआ जिसमें खागाचुआ की टीम एक गोल से विजेता बना।इस फुटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि शामिल हुए। झामुमो संयोजक मंडली के सदस्य मोतीलाल हांसदा और मैनुद्दीन अंसारी को सर्वप्रथम कमिटी के तरफ से स्वागत किया गया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का रंगारंग उद्घाटन किया। पुरुष फुटबॉल मैच के साथ-साथ कमिटी द्वारा महिला फुटबाल मैच का भी आयोजन किया गया था। फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल विजेता टीम को संयोजक कमेटी सदस्य मोतीलाल हांसदा ने एक बड़ा खस्सी देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता टीम को प्रखंड संयोजक सदस्य मैनुद्दीन अंसारी ने एक छोटा खस्सी देकर पुरस्कृत किया। महिला विजेता और उपविजेता टीम को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। मौके पर मौजूद थे- जोगेश टुडू, मंजूर अंसारी, नागेन हेमब्रम, सुनील , सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
