Search

November 28, 2025 5:09 pm

सहेलियों के बहलावे में युवती का अपहरण,पुलिस मामले की कर रही जांच

पीड़ित पिता ने एसपी से की न्याय को लेकर लगाई गुहार।

Also Read: E-paper 03-11-2025

पाकुड़ जिले के महेशपुर में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव निवासी हलीम शेख की 19 वर्षीय बेटी को उसकी सहेलियों ने बहला-फुसलाकर अपने घर ले गईं और फिर उसे दो युवकों के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित पिता ने एसपी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है और अपनी बेटी को खोजकर लौटाने की मांग की है। पीड़िता की सहेलियों हसीना खातून और ईशमोतारा खातून, तथा दो युवक असमाउल शेख और फरहान अली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर