Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:04 am

Search
Close this search box.

24 वर्षों की सेवा के बाद नुराई मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कांति सेवानिवृत्त, बीईईओ ने दी शुभकामनाएं

प्रधानाचार्य कुणाल कांति का सेवानिवृत्ति पर सम्मान, बीईईओ ने किया पौधारोपण

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के नुराई मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कांति सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घाटी ने शुभकामनाए देते हुए संयुक्त रूप से पौधारोपण कर भावभीनी विदाई दी. सेवानिवृत्त शिक्षक कुणाल कांति मुलरूप से साहेबगंज काॅलेज के निकट सुभाष नगर के रहने वाले है. उन्होने अविभाजित बिहार सरकार में 16 जून 1983 को पहली पोस्टिंग साहेबगंज अंचल के लालवानी मध्य विद्यालय में हुई थी. इसके बाद साहेबगंज जिले से 11 मई 2000 में महेशपुर के नुराई मध्य विद्यालय में बतौर प्रधानाचार्य के रूप में हुई. जहां से लगातार 24 वर्ष तक सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत्त हुए. इस अवसर पर बीईईओ तरूण कुमार घाटी ने कहा कि कुणाल कांति शिक्षक मधुर भाषी और समाजसेवी की भावना इनके दिल में कूट कूट कर भरा है. उन्होने निजी खर्च से छात्रो के बीच ठंड में स्वेटर लगातार वितरण करते रहे और पठन -पाठन में विशेष ध्यान रखते थे. मौके पर बीईईओ सहित विद्यालय के कई शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर