मेदिनीनगर:- पांकी विधानसभा क्षेत्र में बड़े ही धूम-धाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। इस पूजा को लेकर विभिन्न तरह के गांव-कस्बों में कमिटियों द्वारा पूजा पंडालों को विभिन्न आकर्षक के रुप में सजाये है।वहीं पांकी प्रखंड के ग्राम सुड़ी में भी पूजा कमिटि द्वारा विभिन्न तरह के आकर्षक वस्तुओं से सजाया है जो देखने में बहुत ही रोचक लग रहा है।इधर प्रखंड के ग्राम सुडी़ में मां दुर्गा के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रत्याशी कुशवाहा बिनोद सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर एवं फिता काटकर भक्ति जागरण कार्यक्रम को शुभारंभ किया।वहीं मौके पर उपस्थित श्री सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है।यह मेरे लिए शौभाग्य की बात है।इधर कार्यक्रम के उपरांत मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र में अमन-चैन की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
