Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:52 am

Search
Close this search box.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समाहरणालय में किया गया श्रमदान।

बजरंग पंडित

डीएमएफटी के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपर समाहर्ता श्री जेम्स सुरीन एवं समाहरणालय के कर्मी शामिल हुए।
मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समाहरणालय परिसर की साफ- सफाई किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत आसपास फैले कूड़े कचरे को इकट्ठा किया गया और उसे सफाई कर्मियों की मदद से उसका निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के साथ गंदगी से भी लोगों को आजादी मिले, इसी सोच के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी और आज इस कड़ी में हम सब मिलकर साफ-सफाई कर रहे हैं, ताकि हम स्वच्छ रहेंगे तो देश और राज्य स्वच्छ होगा। कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार भारती, डीपीओ यूआईडी रितेश कुमार, फिल्ड मैनेजर आदित्य कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर