Search

July 27, 2025 1:35 pm

गवर्नमेंट रेल पुलिस थाने में सुविधाओं की कमी।

पाकुड़ गवर्नमेंट रेल पुलिस थाने में सुविधाओं की कमी को लेकर थाना प्रभारी प्रीतम रंजन ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि थाना में कच्छ हाजत बैरेक की कमी है, साथ ही कई वर्षों से थाने की रंगाई पुताई भी नहीं हुई है। इसके अलावा महिला हाजत, महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति, मालखाना भवन समेत कई कमियां हैं।

जर्जर भवन में चल रहा है थाना

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों की बैरेक क्षतिग्रस्त और अव्यवस्थित है। भवन जर्जर स्थिति में है और इसकी मरम्मती की जरूरत है। उन्होंने लिखित आवेदन पत्र दिया है, लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि थाना भवन के ऊपर राजकीय रेल पुलिस पाकुड़ का नाम बोर्ड नहीं है, जिससे व्यवस्थाओं की कमी के कारण जीआरपी के कामकाज पर असर पड़ रहा है। निकट भविष्य में रेल जिला धनबाद के वरीय पुलिस पदाधिकारी का निरीक्षण संभावित है, जिससे थाने की व्यवस्था और भी जांच के दायरे में आएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर