पाकुड़: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) रांची के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) पाकुड़ के सभागार में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा शेष नाथ सिंह के निर्देश और अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव विशाल मांझी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख, सहायक अज़फर हुसैन विश्वास और गंगाराम टुडू ने संयुक्त रूप से पैरा लीगल वॉलिंटियर्स (पीएलवी) के कार्यों की समीक्षा की और उनके कार्यकौशल को और मजबूत करने पर बल दिया। प्रशिक्षकों ने नालसा की योजनाओं—साथी योजना, जागृति योजना, डॉन योजना और नेशन फॉर मीडिएशन अभियान की विस्तार से जानकारी दी और इन योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण के दौरान पीएलवी को विभिन्न कानूनी अधिनियमों और उनके व्यवहारिक उपयोगों की जानकारी दी गई ताकि वे जरूरतमंदों तक प्रभावी विधिक सहायता पहुंचा सकें। इस अवसर पर पीएलवी विजय कुमार राजवंशी, खुदु राजवंशी, मल्लिका सरकार, मोलिता कुमारी, जयंती कुमारी, रानी साहा, सुजाता घोष, कमला राय गांगुली, ऊषा मुर्मू, प्रियंका झा, सीमा साहा, पिंकी मंडल, अजारुल शेख, मो. सायेम अली, पिंटू मरांडी, कान्हू हांसदा, तेरेसा किस्कू, चंदन रविदास, मैनुल शेख, मोकमाउल शेख, उत्पल मंडल एवं नीरज कुमार राउत समेत अन्य पीएलवी उपस्थित रहे।

Related Posts

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 100 दिवसीय अभियान की तैयारी, उपायुक्त बोले यह सिर्फ सरकारी पहल नहीं, सामाजिक चेतना का आंदोलन बनेगा

जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक, उपायुक्त बोले, शिक्षा को ऊपर उठाने का जिम्मा हमारा, इसे हमेशा ऊपर रखें।

 
								


 
															 
							

