[ad_1]
शिखा श्रेया/रांची. झारखंड में रहने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आगाज 18 नवंबर से होने वाला है. इस क्रिकेट लीग में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अपना जलवा बिखरते नजर आएंगे. इरफान पठान से लेकर क्रिस गेल तक का जलवा क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा.
क्रिकेट मैच को लेकर एलएलसी के डायरेक्टर मनीष रावत ने बताया कि सभी टीम 17 नवंबर तक रांची पहुंच जाएगी. 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक भारत के पांच शहर रांची, देहरादून, जम्मू,विशाखापट्टनम और सूरत में मैच खेले जाएंगे. मैच को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रांची अब पहुंचने लगे हैं. लीजेंड्स क्रिकेट लीग के प्रचार के लिए टायर टू सिटी का चयन किया गया है व टिकट की बिक्री भी चालू है.
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पूर्व खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस क्रिकेट लीग में आपको भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे. जिसमें गौतम गंभीर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, के वी पीटरसन, दिलहार फर्नांडो, हाशिम अमला, मुनाफ पटेल,हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, ऐरॉन फिंच, अशोक डिंडा, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा जैसे नामी चेहरे खेलते दिखेंगे.
वही, रांची में 18 नवंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में पूर्व कप्तान गौतम गंभीर( इंडियन कैपिटल) और इरफान पठान( भीलवाड़ा किंग) की तरफ से खेलते नजर आएंगे. यह दोनों मैदान में आमने-सामने होंगे व दूसरा मैच 20 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात के बीच खेला जाएगा व 21 नवंबर को अर्बनराइज हैदराबाद और सदन सुपरस्टार के बीच होगा.
.
Tags: Cricket, Cricket new, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 11:37 IST
[ad_2]
Source link