इकबाल हुसैन
पाकुड़: महेशपुर पुलिस ने पत्थर से कुच कर हत्या मामले की गुत्थी सुलझा लिया है। महज कुछ ही घंटे के अंदर दोनों हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने पत्रकारों को दी। एसडीपीओ ने बताया कि बीते कल सोमवार संध्या में वादी संतोष कुमार सिंह पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह ग्राम बलियाडगाल थाना महेशपुर जिला पाकुड़ द्वारा उनके भाई मंतोष कुमार सिंह उम्र करीब 22 वर्ष की मारपीट एवं हत्या की नियत से अपहरण के संबंध में महेशपुर थाना में आवेदन दिया गया। जिसमें थाना प्रभारी महेशपुर द्वारा तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा घटना के तत्काल उद्भेदन हेतु एक टिम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा चन्द घंटो में ही घटना का उद्भेदन कर नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार गया एवं उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल, हत्या करने में प्रयुक्त पत्थर का टुकड़ा, लोहे का फाईटर, मोबाइल इत्यादि को बरामद किया गया। घटना का कारण अभियुक्त राजन साह के बेटे से तमिलनाडु में मृतक के भाई से हुई मारपीट की घटना है।महेशपुर थाना कांड संख्या -34/24 दिनांक-25.03.2024, धारा -341/324/307/364/120बी /34 भा०द०वि० के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में राजन साह उर्फ राजेन्द्र साह पिता लखीचन्द साह सा० बलियाडंगाल थाना महेशपुर जिला पाकुड़ व मिलन कुमार साह उम्र 25 वर्ष पिता गणेश मण्डल सा० टाइजोर थाना गोपीकान्दर जिला दुमका वर्तमान पता सा० बलियाडंगाल थाना महेशपुर जिला पाकुड़ शामिल हैं।छापामारी व गिरफ्तारी दल में थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात,पुअनि ओमप्रकाश,पुअनि नागेन्द्र कुमार,सअनि जयशंकर राम,हव० बाबुराम टुडू व आरक्षी 391 सागेन मुर्मु शामिल थे।